darsh news

भारत ने पहले पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया,फिर उसके एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया..

India first shot down Pakistan's drone and then destroyed it

Desk- पहलगाव आतंकी हमले के खिलाफ भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, उसने भारत के 15 से ज्यादा सैनिक ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की पर भारत ने उसे नाकाम कर दिया.

 मिली जानकारी के अनुसार भारत ने रूस से मिले S400 सिस्टम के जरिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नाकाम  कर दिया, और जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. इस संबंध में भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ से श्रीनगर जम्मू पठानकोट अमृतसर अवंतीपुरा कपूरथला जालंधर लुधियाना आदमपुर भटिंडा चंडीगढ़ नाल फलोदी उत्तरलाई  और भुज में ड्रोन और मिसाइल दागी थी जिसे भारतीय सिस्टम ने नाकाम कर दिया. वहीं भारत में जवाबी कार्रवाई की जिसमें लाहौर सियालकोट कराची, रावलपिंडी के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया.

 पाकिस्तान सुना के प्रवक्ताले फिल्म जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शिकायत किया है कि लाहौर रावलपिंडी कराची समय कई शहरों पर ड्रोन हमले हुए हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr