सैफ के गले पर दिखे चोट के निशान, घर लौटने के बाद काम पर भी वापसी


Edited By : Preeti Dayal
Tuesday, February 04, 2025 at 02:08:00 PM GMT+05:30बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले हमला हुआ था. उन पर 6 बार चाकू से वार किया गया था. जिसके बाद उनका इलाज लीलावती अस्पताल में हो रहा था. इलाज के बाद वे घर वापस लौटे और अब उनकी वापसी काम पर भी हो गई है. दरअसल, वे अपनी फिल्म 'ज्वेल थीफ' के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए, जहां से उनकी फोटोज वायरल हो रही है. हालांकि, उनके गले पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं. कई सारे फोटोज बड़े ही तेजी से वायरल हो रहे हैं.बता दें कि, सैफ अली खान की वायरल फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि उनके गले पर चोट का निशान है. उस पर पट्टी लगी हुई है. हालांकि, इस पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस को तो उनकी चिंता हो रही है और उनकी हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स चुटकी ले रहे हैं. एक ने लिखा, 'स्पाइन यहां होती है ये आज पता चला, क्या देखना पड़ रहा है, शुक्र है मैं अंधा हूं.' एक और ने कॉमेंट किया, 'सभी कह रहे थे कि एक्सीडेंट की बात झूठी है, लेकिन सैफ के इस घाव ने सभी को गलत साबित कर दिया है.'
इधर, सैफ की अगली फिल्म की बात करें तो, 'ज्वेल थीफ' में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इवेंट में सैफ ने कहा कि, उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान भी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं. वो खुशी कपूर के साथ 'नादानियां' में नजर आएंगे. अभी इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं.