अतिक्रमण कार्रवाई के बीच मासूम का दर्द, शेरघाटी की बच्ची का वीडियो वायरल
गया: बिहार के गया जिले के शेरघाटी से सामने आया एक भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मासूम बच्ची प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई के दौरान गुहार लगाती नजर आ रही है। बच्ची रोते हुए प्रशासन से घर न तोड़ने की अपील कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के तहत की जा रही है, जिसके लिए संबंधित परिवारों को 48 घंटे का समय दिया गया था।
परिवार का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन दूसरी जगह रहने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। बच्ची वीडियो में कहती दिख रही है कि उसे पढ़ना है और वह डॉक्टर बनना चाहती है। जब उससे पूछा गया कि घर न रहने की स्थिति में वह पढ़ाई कैसे करेगी, तो बच्ची ने मासूमियत से जवाब दिया— “नदी में रहकर पढ़ाई करूंगी।” यह बात सुनकर लोग भावुक हो रहे हैं और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़े: कला की नींव पर खड़ा उत्सव, सरस मेला बना बिहार का उत्सव
बच्ची की मां झाड़ू-पोंछा कर घर चलाती हैं। उन्होंने बताया कि अचानक मिली कार्रवाई की जानकारी के बाद घर का सामान बाहर निकालना पड़ा और अब पूरा परिवार सड़क किनारे रहने को मजबूर है। महिला ने कहा कि इतने कम समय में नया ठिकाना ढूंढ पाना उनके लिए नामुमकिन जैसा है। वहीं बच्ची के पिता ने सरकार से अपील की है कि उन्हें बेघर न किया जाए और पहले रहने के लिए कोई वैकल्पिक जगह दी जाए। उनका कहना है कि उन्होंने सरकार को गरीबों के लिए उम्मीद के साथ वोट दिया था। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग बच्ची के परिवार के समर्थन में सामने आ रहे हैं। कई यूजर्स प्रशासन से मानवीय रुख अपनाने और जल्द राहत देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वायरल वीडियो ने इस मामले को पूरी तरह सुर्खियों में ला दिया है।
यह भी पढ़े: 24 से 28 दिसंबर तक ट्रैफिक में बड़ा बदलाव! जानें कहाँ रुकेंगे वाहन, कौन-सा रास्ता रहेगा बंद ?