darsh news

डिप्टी सीएम के आवास पर जुटे जदयू-भाजपा के नेता, बैठक के बाद कुछ बोले बगैर ही निकल गये...

JDU-BJP leaders gathered at the Deputy CM's residence

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना के सियासी गलियारे से है जहां उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर जदयू और भाजपा के नेताओं के बीच बैठक हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी शामिल थे। माना जा रहा है कि बैठक में चिराग पासवान को सीट शेयरिंग पर मना लेने के बाद अब जदयू-भाजपा में सीट शेयरिंग पर बातचीत की गई। हालांकि बैठक से निकलने के बाद किसी नेता ने कुछ भी बोलने से परहेज किया और मीडिया से बात किये बगैर ही चले गए। कहा जा रहः ai कि जदयू के नेता बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंत्रणा के बाद दुबारा भाजपा नेताओं से मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें    -   पवन सिंह के खिलाफ जन सुराज से चुनाव लड़ेंगी ज्योति? प्रशांत किशोर ने...

बता दें कि NDA में जदयू भाजपा ने पहले ही तय कर लिया था कि अन्य तीनों सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारा के बाद ही आपस में तय करेंगे। इधर चिराग-मांझी और कुशवाहा तीनो ही अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। अब कहा जा रहा है कि भाजपा ने तीनों सहयोगी दलों को सीट शेयरिंग पर अब तैयार कर लिया है जिसके बाद जदयू-भाजपा आपस में सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर रही है।

यह भी पढ़ें    -   'सब ठीक तो नहीं ही है...', दो दिन में चौथी बार चिराग से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr