darsh news

JDU विधायक के भांजा से परेशान था पुलिस, मौके मिलते ही कर दिया काम तमाम, अवैध हथियार बरामद

JDU Vidhayak ke bhanja se pareshan tha police, mauke milte h

Khagaria : खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि, चौथम थाना क्षेत्र के अग्रहण गांव में जदयू विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल के भांजे नरेश सिंह के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पुरिल ने छापेमारी के दौरान एक 315 बोर की राइफल, दो अर्धनिर्मित कट्टा और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि, विधायक के भांजे और उनके बेटों की इलाके में दबंगई की कई शिकायतें मिल रही थीं। वहीं मेला में फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।


बता दें कि, छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक देशी कट्टा, दस राउंड जिंदा गोली और दस खोखा जब्त किया है। छापेमारी के दौरान नरेश सिंह अपने दो बेटों के साथ पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। इस मामले में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr