darsh news

'जाट' मचा रही धूम उधर रणदीप हुड्डा गांव में मना रहे जश्न, फोटोज हुए वायरल

'Jaat' is creating a buzz while Randeep Hooda is celebrating

एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की भी लोग खूब वाहवाही कर रहे हैं. फिल्म की शानदार कमाई से हर कोई खुश है. इधर, फिल्म जाट की सक्सेस के बाद रणदीप हुड्डा अपने गांव गए हैं. जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जानकारी के मुताहिक, रणदीप ने बैसाखी का त्योहार अपने हरियाणा के रोहतक स्थित गांव जाकर मनाया.

दरअसल, जाट की सफलता के बाद, उन्होंने उस जमीन को सलाम किया जिसने उन्हें गढ़ा. उन्होंने अपने परिवार और गांववालों से मुलाकात की और पूरे दिल से इस मौके को मनाया. रणदीप ने कहा कि, 'मैं जाटलैंड के दिल और अपने पुश्तैनी शहर रोहतक गया अपने भाई और डायरेक्टर के साथ. हमने काका के घर पर टेस्टी घर का हरियाणवी खाना और चूरमा खाया. इससे बढ़िया क्या हो सकता है कि हमने थिएटर में जाट की हाउसफुल स्क्रीनिंग देखी, जहां लोग सीटी और तालियों से फिल्म को प्यार दे रहे थे.'

बता दें कि, जैसे-जैसे जाट पूरे देश में लोगों का दिल जीत रही है, रणदीप हुड्डा अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं, और एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वह आज के सबसे असली और फेमस एक्टर्स में से एक हैं. यह फिल्म रणदीप हुड्डा के करियर की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट्स में से एक बन गई है, जिसमें उन्होंने हाल के समय के सबसे चर्चित एंटी-हीरो किरदार को निभाया है. अब भी थियेटर्स हाउसफुल चल रहे हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr