darsh news

Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब...

Jagannath Rath Yatra 2025: Jagannath Rath Yatra mein umda bh

Jehanabad : जहानाबाद इस्कॉन मंदिर ( Jehanabad ISKCON Temple ) के तहत नगर में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। आपको बता दें कि, बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा ( Rath Yatra ) निकाली। यह दिव्य यात्रा शहर के गांधी मैदान ( Gandhi Maidan ) से आरती और मंगल ध्वनि के साथ आरंभ हुई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं शामिल हुए। रथ यात्रा के दौरान सम्पूर्ण नगर भक्ति रस में सराबोर नजर आया।

 

वहीं, महिला, पुरुष, बच्चे और वृद्ध सभी भगवान के रथ की रस्सी खींचने को उत्साहित और भावविभोर दिखें। ढोल, मंजीरे और कीर्तन की मधुर लहरियों पर श्रद्धालु हरे राम, हरे कृष्ण के संकीर्तन में झूमते रहे। जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। यह पावन यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई महिला थाना के समीप जाकर सम्पन्न हुई। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर पुष्पवर्षा, शीतल जलपान की व्यवस्था और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं।

वहीं व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धा के साथ रथ का स्वागत किया। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर ( iskcon temple ) के भक्तों ने बताया कि, रथ यात्रा का मूल उद्देश्य भगवान को जन-जन तक पहुंचाना है। ताकि, प्रत्येक व्यक्ति उनके दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सके। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का जीवंत प्रतीक बना, बल्कि नगर में सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत किया।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr