darsh news

जहानाबाद सदर SDPO मनीष चंद्र चौधरी ने संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था प्राथमिकता...

Jahanabad Sadar SDPO Manish Chandra Chaudhary ne sambhala pa

Jehanabad : बिहार सरकार द्वारा हाल ही में किए गए बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर के तबादले में जहानाबाद सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह का तबादला करते हुए मनीष चंद्र चौधरी को नया सदर एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। उन्होंने औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। मीडिया से बातचीत में एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में नियमित गश्ती एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

एसडीपीओ ने कहा कि आम जनता के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। लोग बेझिझक अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आ सकते हैं। उन्होंने माना कि भूमि विवाद जिले में अपराध का प्रमुख कारण बनता है, इसलिए ऐसे विवादों का शीघ्र निपटारा कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने नशे के कारोबार पर भी कड़ी नजर रखने और उस पर प्रभावी अंकुश लगाने की बात कही।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr