darsh news

जेल में बंद रीतलाल यादव की बेटी ने संभाला चुनावी कैंपेन, भाजपा के रामकृपाल यादव से मुकाबला में जनता तय करेगी किस्मत...

Jailed Ritlal Yadav's daughter takes over the election campa

पटना: बिहार चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक लोगों के बीच जा कर अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील करते हुए दिख रहे हैं। इस बीच एक बार फिर दानापुर हॉट सीट के रूप में काफी चर्चा है। दरअसल इस सीट पर भाजपा के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव और राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव आमने सामने हैं। एक तरफ इस सीट पर भाजपा का पूरा कुनबा चुनाव प्रचार में लगा है तो दूसरी तरफ राजद प्रत्याशी जेल में बंद हैं। ऐसे में अब रीतलाल यादव की बेटी ने चुनाव प्रचार का कमान संभाला है और लोगों से जनसंपर्क करने में जुट गई है। 

रीतलाल यादव की बेटी घर घर और गली गली घूम कर लोगों से अपील कर रही है कि क्षेत्र के विकास के लिए एक ही उपयुक्त व्यक्ति है जिसे इस चुनाव में जीत दिलाना है। वह लोगों को बता रही हैं कि उनके पिता को साजिश के तहत फंसाया गया है। रीतलाल यादव की बेटी का कहना है कि भगवान हमारे साथ हैं और हमें किसी से कोई डर नहीं है। उसने कहा कि हमारा मकसद है कि पापा कम से कम 40 से 50 हजार वोटों से जीत दर्ज करें। हालांकि इस अभियान में उनके साथ रीतलाल यादव के भाई टिंकू यादव भी साथ हैं लेकिन क्षेत्र में सबसे अधिक चर्चा उसी की है

यह भी पढ़ें    -   बिहार चुनाव में हुई राम मंदिर की एंट्री, छपरा में डिप्टी सीएम ने कहा 'जिसने अयोध्या में...'

वहीं राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि मेरी प्यारी बेटी ने मैं भी रीतलाल कैंपेन को धरातल पर उतारने की कोशिश कर रही है। दानापुर की गलियों में मोहल्लों में, बाजारों में मेरी बेटी का चुनाव प्रचार लोगों का ध्यान खिंच रहा है और वह अपने पिता की एक उम्मीद बन गई है। बता दें कि हत्या और रंगदारी मांगने के एक आरोप में रीतलाल यादव भागलपुर के जेल में बंद हैं। चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने कोर्ट से जमानत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका ख़ारिज कर दी। जमानत को लेकर अब अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को है।

यह भी पढ़ें    -   चुनाव बाद तेज प्रताप करेंगे इस गठबंधन का समर्थन, महुआ में चुनावी माहौल को लेकर भी कही बड़ी बात...


Scan and join

darsh news whats app qr