darsh news

जन सुराज राज्य के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित

Jansuraaj on kor camiti baithak

2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज अभियान के राजनीतिक दल के परिवर्तित होने के बाद राज्य की 125 सदस्यीय कोर कमिटी की घोषणा की गई थी। आज 15 दिसंबर को राज्य कोर कमिटी की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई। बैठक में जन सुराज के अभियान सूत्रधार प्रशांत किशोर, पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती, कोर कमिटी के सभी सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष और जिला महासचिव शामिल हुए। पार्टी को मजबूत करने के लिए और जन सुराज की सोच को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से 125 सदस्यीय कोर कमिटी से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद का गठन, संगठनात्मक चुनाव, नामांकन और उसकी प्रक्रिया का निर्धारण ,प्रदेश स्तर पर 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 प्रवक्ता और 5 सचिव का चयन ,जन सुराज के झंडा और लोगो पर सहमति,जन सुराज के संविधान पर चर्चा और संवाद ,11 सदस्यीय प्रचार समिति, विधानसभा प्रभारियों और जिला पर्यवेक्षकों का चयन,जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर 24 जनवरी को कार्यक्रम की परियोजना,प्रखंड स्तर पर समाज के सभी वर्गों के बीच 2500 से अधिक जन सुराज संवाद का आयोजन,युवाओं के नेतृत्व में राज्यव्यापी बाइक यात्रा का आयोजन,बिहार विधानसभा चुनाव हेतु उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा जैसी कुल 10प्रस्ताव को पारित किया गया।कोर कमिटी की बैठक में उपरोक्त सभी प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा हुई और सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जन सुराज के विचारों को बिहार के सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचाना है और बिहार में एक नई राजनीतिक व्यवस्था के माध्यम से अगले 10 वर्षो में बिहार को देश के दस अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल कराने के सपने को साकार करना है।

Scan and join

darsh news whats app qr