Jehanabad Dance Viral Video : डांस पार्टी में बार बालाओं के साथ हथियार लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस ने...
Jehanabad : जहानाबाद जिले में एक डांस पार्टी के दौरान हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला घोसी थाना क्षेत्र के डोमन बीघा गांव का बताया जा रहा है, जहां आयोजित पार्टी में बार बालाओं को बुलाया गया था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ युवक डांस कर रही युवती को जबरन हथियार पकड़ा रहे हैं और हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसडीपीओ संजीव कुमार-2 ने बताया कि, वायरल वीडियो की जांच की गई है और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर ली गई है। वहीं आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं है। सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिससे प्रतीत होता है कि युवाओं में हथियार का शौक बढ़ता जा रहा है और पुलिस-प्रशासन का डर कम हो रहा है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। देखना यह होगा कि, प्रशासन इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने में कितना सफल होती है।