darsh news

Jehanabad Flood : फल्गु नदी में उफान से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात, किसानों की फसलें जलमग्न...

Jehanabad Flood : Falgu nadi mein ufaan se kai gaavon mein b

Jehanabad : फल्गु नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश और जलस्तर में तेज़ बढ़ोतरी के कारण जहानाबाद जिले के घोषी एवं मोदनगंज प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नदी के कच्चे तटबंधों से पानी का रिसाव होने लगा है, जिससे खिरौती-गढ़ समेत तीन पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी का पानी खेतों और रिहायशी इलाकों में घुस आया है, जिसके चलते खिरौती-गढ़ गांव के अनेक परिवारों को अपने घर छोड़कर तटबंध पर शरण लेनी पड़ी है। कई एकड़ में फैली धान की बिचड़े की फसलें पूरी तरह से डूब गई हैं। किसानों ने बताया कि अचानक आई इस बाढ़ ने उन्हें संभलने का मौका तक नहीं दिया, जिससे भारी नुकसान हुआ है और अब वे दोबारा बुवाई की चिंता में डूबे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सामान्यत सूखी रहने वाली फल्गु नदी इस समय उफान पर है। छपन्ना, दमऊआ, गोड्सर, गंगापुर, खिरौटी समेत दर्जनों गांवों में पानी भर गया है।

खेतों के साथ-साथ कई घरों में भी पानी प्रवेश कर चुका है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने जानकारी दी कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए दो दिन पहले ही माइकिंग के माध्यम से स्थानीय लोगों को सतर्क किया गया था। उन्होंने बताया कि कल नदी का जलस्तर  तिहत्तर हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था,जिससे दो जगहों पर तटबंधों में कटाव हुआ। त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि फिलहाल नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है, फिर भी प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। 


जहानाबाद से पवन कुमार कि रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr