पटना में शादी में समारोह में जा रहे जीजा-साला की मौत, परिजनों का बवाल..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, May 13, 2025 at 07:04:00 AM GMT+05:30Danapur:- दुखद खबर पटना के बिहटा से है जहां एक सड़क हादसे में जीजा और साल की एक साथ मौत हो गई, वह इस हादसे के बाद काफी देर तक बवाल भी हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार पटना के बिहटा थाना अंतर्गत बिहटा-सरमेरा मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ में जीजा और साले की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बिहटा-सरमेरा गोलंबर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार अरविंद (उम्र 40 वर्ष) और उनके आठ वर्षीय साले की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-पटना एनएच सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया। मृतक पैनाठी गांव का निवासी बताया जा रहा है। गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया और स्थिति को सामान्य किया।
एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।मौके पर लगभग एक दर्जन थानों की पुलिस तैनात रही।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट