पंजाब किंग्स के सामने KKR ने टेके घुटने, प्रिती जिंटा दिखीं बेहद खुश, चहल को लगाया गले


Edited By : Preeti Dayal
Wednesday, April 16, 2025 at 02:10:00 PM GMT+05:30आईपीएल के 18वें सीजन में मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने के लिए मिला. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स ने घुटने टेक दिए. पंजाब किंग्स ने इतिहास रचते हुए 111 रनों को डिफेंड कर 16 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, पंजाब किंग्स की जीत के बाद मालकिन प्रिती जिंटा बेहद खुश दिखीं. जीत मिलते ही उन्होंने सभी प्लेयर्स के साथ मैदान पर मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच यजुवेंद्र चहल को भी गले लगाया.
हालांकि, जीत के बाद भी पंजाब टीम की मालकिन कांप रही थीं, ये बात उन्होंने खुद कोच को बताई ! मैच की बात की जाए तो, 112 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 62/2 था, 75 गेंदों में 50 रन चाहिए थे और इस समय तक किसी ने नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स यहां से मैच जीत भी सकती है. लेकिन, यजुवेंद्र चहल ने इस साझेदारी को तोड़ा और रहाणे को एलबीडबल्यू आउट किया, यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ क्योंकि यहां से केकेआर के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. प्रिती जिंटा की मायूसी ख़ुशी में बदल गई.
दरअसल, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीती जीत के बाद सबसे पहले ग्राउंड पर गई, उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर समेत सभी प्लेयर्स को बधाई दी. इस दौरान वह कोच रिकी पोंटिंग से मिली और उन्हें गले लगाया. इसके बाद उन्होंने कोच को अपने दोनों हाथ छूने के लिए कहा, शायद वह ये बता रही थी कि देखो वह अभी भी कांप रही हैं क्योंकि वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके दोनों हाथ कांप रहे हैं. इसके बाद वह प्लेयर ऑफ़ द मैच बने यजुवेंद्र चहल के पास गईं, जिन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर हारी हुई बाजी पलट दी थी.