darsh news

केएल राहुल के बल्ले से लगे छक्के की वाइफ अथिया और ससुर सुनील शेट्टी ने की खूब तारीफ

KL Rahul's wife Athiya and father-in-law Sunil Shetty praise

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है. भारतीय टीम ने कंगारुओं से 2023 का बदला लेते हुए उन्हें 4 विकेट से मात दी. साथ ही अब भारतीय खिलाड़ी फाइनल्स में अपना दम दिखायेंगे. इस मुकाबले को लेकर केएल राहुल के दमदार छक्के की खूब तारीफ हो रही है. साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. बता दें कि, कई लोग केएल राहुल के बल्ले से लगे छक्के पर कमेंट कर चुके हैं तो ऐसे में उनकी वाइफ अथिया शेट्टी और ससुर सुनील शेट्टी पीछे कैसे रहते.

दरअसल, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के आउट होने और 6 विरेट के नुकसान पर केएल राहुल ने 33 बॉल पर 36 रन बनाए थे और 48.1 ओवर में मैच समेट दिया था. इस एतिहासिक जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा था. होली से पहले ही जनता ने दिवाली मना ली थी. हालांकि, जब-जब मैच में राहुल अच्छा परफॉर्म करते हैं, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और एक्टर सुनील शेट्टी जरूर गदगद हो जाते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ICC की एक रील शेयर की है, जिसमें उनके दामाद छक्का जड़ते दिख रहे हैं और उन्हें ऐसा करते देख कुछ नन्हें बच्चे स्टेडियम में खुशी से उछल रहे हैं.

तो वहीं, अब इस पर एक्टर ने नजर बट्टू और ब्लैक हार्ट इमोजी बनाकर खुशी जताई. वहीं, अथिया शेट्टी ने भी रेड हार्ट इमोजी के जरिए पति पर प्यार लुटाया है. बता दें कि, सुनील शेट्टी के लिए ये खुशी दोगुनी है क्योंकि एक तरफ जहां दामाद के बल्ले ने भारतीय टीम को फाइनल्स में पहुंचाया है. इधर, अप्रैल महीने में वह नाना भी बनने वाले हैं और क्रिकेटर पिता बनने जा रहे हैं. अथिया उनके साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. याद दिला दें कि, पिछले साल 2024 में ही कपल ने बेबी के आने की गुडन्यूज सबके साथ शेयर की थी.

Scan and join

darsh news whats app qr