darsh news

कल्याण बिगहा का शांत स्वभाव वाला 'मुन्ना' 10वीं बार बना बिहार का मुख्यमंत्री, बचपन के दोस्तों ने कहा...

Kalyan Bigha's calm-natured 'Munna' becomes Bihar's Chief Mi

पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जब 10वीं बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उनके पैतृक गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। नीतीश कुमार के गांव नालंदा जिला के हरनौत विधानसभा के कल्याण बिगहा गांव में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर और मिठाई खिला कर बधाई दी और पटाखे जला कर ख़ुशी का इजहार किया। ढोल नगाड़ों के बीच लोगों ने गर्व भी जताया कि उनके गांव का एक बेटा 'मुन्ना' आज नीतीश कुमार बन कर 10वीं बार राज्य की कमान संभाल रहा है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ग्रामीण और बचपन के करीबी मित्र श्याम मोहन प्रसाद ने पुरानी यादें बताते हुए कहा कि हम तो नीतीश कुमार को बड़े नेता या एक हस्ती के रूप में नहीं जानते हैं। हम तो उन्हें अपने अभिभावक के तौर पर जानते हैं और वह हमारे लिए एक बड़े भाई तथा गार्जियन के रूप में हैं। वह जब भी गांव आते हैं तो आज भी वैसे ही सबसे मिलते हैं जैसे वे अपनी बचपन में या पहली बार विधायक बनने के बाद मिलते थे। उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार विधायक बने तो हमलोग एक आहर की मरम्मत के लिए उनके पास गए थे, और उन्होंने तुरंत ही उस काम को करवा दिया था। उन्होंने बताया कि पहले नीतीश कुमार थोड़े जिद्दी स्वभाव के थे और कभी कभार नाराज भी होते थे लेकिन पूरी बात सुनने के बाद काम जरुर पूरा करवाते थे। आज जब हम उन्हें एक बड़े नेता के रूप में देखते हैं तो वह पल याद आता है कि हमने इतने बड़े नेता से कभी किस हक से बात की थी। 

यह भी पढ़ें        -      मैं नीतीश कुमार...., और 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, PM समेत देश भर के गणमान्य रहे मौजूद

 नीतीश कुमार के बचपन के साथी और रिश्ते में लगने वाले भाई अवधेश कुमार ने बताया कि बचपन में हम सभी लोग उन्हें मुन्ना कह कर बुलाते थे। वह बचपन से ही पढाई समेत हर चीजों में काफी तेज थे और लड़ाई झगड़ा से काफी दूर रहते थे। गांव में जब किसी का झगड़ा हो भी जाता था तो वह बीच बचाव कर सुलह करवाते थे और विवादों को खत्म करवा देते थे। अवधेश कुमार ने कह अकि नीतीश कुमार ने छठी कक्षा तक की पढाई गांव से की और बाद में वे बख्तियारपुर चले गए। उनका स्वभाव बचपन से ही काफी सुलझा हुआ रहा है। आज पूरा बिहार उनके स्वभाव को देख रहा है और उनकी अच्छी नियत से लाभान्वित हो रहा है। वहीं ग्रामीणों ने होली जैसे माहौल में जश्न मानते हुए कहा कि आज बिहार ने विकास पर मुहर लगाया है। नीतीश कुमार बेदाग छवि और सटीक फैसले लेने की क्षमता से परिपूर्ण हैं तभी उन्होंने आज बिहार को इस मुकाम तक पहुँचाया है।

यह भी पढ़ें        -      शपथ ग्रहण के लिए नीतीश कुमार पहुंचे गांधी मैदान, PM मोदी हेलिकॉप्टर से पहुंचे गांधी मैदान

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr