darsh news

कपिल शर्मा ने शेयर की 'किस किस को प्यार करूं 2' की पहली झलक, फैंस को दिया तोहफा

Kapil Sharma shared the first glimpse of 'Kis Kis Ko Pyaar K

आज देशभर में बड़े ही धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उन्होंने 'किस किस को प्यार करूं 2' की पहली झलक शेयर कर दी है. ये साल 2015 में रिलीज इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है. हालांकि, ये कब तक रिलीज होगी, ये जानकारी अभी मेकर्स ने नहीं दी है.

बता दें कि, कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'किस किस को प्यार करूं 2' की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा, 'ईद मुबारक #KKPK2.' इस फिल्म के लिए वीनस और अब्बास-मस्तान साथ आए हैं. इसमें कपिल के साथ मंजोत सिंह भी हैं. डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी का है. रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान ने इसे प्रोड्यूस किया है। वहीं, पोस्ट शेयर होते ही कपिल के पोस्ट पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

वहीं, 'किस किस को प्यार करूं 2' के पहले पार्ट की बात करें तो ये 10 साल पहले 2015 में रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी मूवी का डायरेक्शन अब्बास मस्तान ने किया था. कपिल शर्मा की ये डेब्यू मूवी थी. साई लोकुर और जेमी लीवर के अलावा अरबाज खान, मंजरी फणनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी जैसे सितारे भी नजर आए थे.

Scan and join

darsh news whats app qr