darsh news

करणवीर की एक्स वाइफ ने की दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटोस

Karanvir's ex-wife got married for the second time, shared p

बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम करने वाले करणवीर मेहरा इन दिनों लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. पहले खतरों के खिलाड़ी तो वहीं अब बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद सुर्खियों में छाए हुए हैं. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर उनकी खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में खबर है कि, उनकी एक्स वाइफ निधि सेठ ने दूसरी शादी कर ली है. दरअसल, निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर करके हर किसी को चौंका दिया है. निधि ने मंदिर में शादी की है और प्यार के लिए खास पोस्ट शेयर किया है.

बता दें कि, करणवीर मेहरा से अलग होने के बाद निधि सेठ अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. उनकी लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है और उन्होंने इसे अपना लिया है. निधि ने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की है. उनकी शादी की फोटोज देखकर फैंस सरप्राइज्ड हो रहे हैं. निधि ने बैंगलोर में एक मंदिर में शादी की है. शादी में उनका लुक बहुत सिंपल था. उन्होंने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी है और अपने लुक को गोल्ड ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है. वहीं निधि के हसबैंड ने ब्लू कलर का फ्लोरल कुर्ता पजामा पहना हुआ है.

इसके साथ ही निधि ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि, तुमने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई स्ट्रगल नहीं है, बल्कि एक खूबसूरत जर्नी है. हमारी शादी में हमेशा 'हम' का महत्व 'मैं' से ज़्यादा होता है. तुम्हारी लॉयलटी और केयर मुझे फ्री महसूस कराती है, और मुझे भरोसा है कि हमारा बंधन हर दिन मज़बूत होता जाएगा. निधि ने आगे यह भी लिखा कि, पिछले दो सालों से तुमने यादों को ख़ज़ाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हो. मैं तुम्हारे सपोर्ट, काइंडनेस और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं. मेरा सहारा बनने के लिए, मुझे "हां" कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. आई लव यू एस.के.

Scan and join

darsh news whats app qr