नए वर्ष के पहले दिन ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कटिहार, कार सवार अपराधियों ने...
कटिहार: नए वर्ष 2026 के पहले ही दिन कटिहार से बड़ी घटना सामने आ रही है। कटिहार का कुरसेला बाजार नए साल के पहले ही दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल कुरसेला में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - जब नहीं थे लालू-तेजस्वी तब राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, मीडिया से बात करते हुए बताया क्या किया...
बताया जा रहा है कि कुरसेला थाना क्षेत्र के कुरसेला बाजार में कार सवार अपराधियों ने मिट्ठू झा नामक एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। मृतक को 6 गोलियां लगी जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कुरसेला के कटरिया निवासी था और उसका भी आपराधिक इतिहास रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। लोगों में दहशत का माहौल है। लोग आशंका जता रहे हैं कि घटना के बाद कहीं गैंगवार न शुरू हो जाये। हालांकि मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष के अवसर पर पर्यटक स्थलों पर जुटी भारी भीड़, जहानाबाद और पश्चिम चंपारण में भी...
कटिहार से असद्दुर रहमान की रिपोर्ट