darsh news

कटिहार में जनसूराज की जनसभा, BJP की 70 महिला कार्यकर्ता PK में शामिल...

Katihar mein JanSuraaj ki Jansabha, BJP ki 70 mahila karyaka

Katihar : जनसूराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के तहत हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत में जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद रहे। वहीं सभा के दौरान भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जनसूराज की सदस्यता ग्रहण की। इनमें 12 महिलाओं को संगठन में पद भी दिया गया। इस मौके पर नीलम कुमारी, जो भाजपा में जिला मंत्री रह चुकी हैं, ने कहा कि पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण उन्होंने जनसूराज का दामन थामा है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहती है। शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याएं जनसूराज के मुख्य एजेंडे में हैं। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मंसूर आलम और कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे।

Scan and join

darsh news whats app qr