darsh news

तीन महीने बाद कटरीना-विक्की का सबसे प्यारा अंदाज़, देखिये पहली झलक!

Katrina and Vicky's cutest look after three months, see the

बॉलीवुड की चमक-दमक वाली दुनिया में खुशी का मौका है, और ये खुशी कटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए सबसे खास है। शादी के बाद इस कपल ने अपने नन्हें राजकुमार का स्वागत किया था, और अब तीन महीने बाद उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है।

कटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों अपने छोटे बेटे का हाथ थामे नजर आए। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, “हमारी रोशनी की किरण – विहान कौशल। दुआएं कबूल हो गईं, जिंदगी बहुत खूबसूरत है। एक पल में हमारी दुनिया बदल गई। शब्दों से परे सिर्फ ग्रैटिट्यूड।”

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: आरक्षण लिया तो जनरल सीट का सपना खत्म!

इस फोटो में साफ झलक रहा है कि कपल अपने नन्हें बच्चे के साथ कितनी खुशी और प्यार महसूस कर रहा है। फैंस और फिल्मी सितारे इस पोस्ट पर अपनी शुभकामनाएं और ढेर सारी दुआएं भेज रहे हैं।

कटरीना और विक्की का यह पहला बच्चा है, और उनकी यह खुशी अब उनके फैंस के लिए भी एक खास पल बन गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद से ही लोग ‘विहान कौशल’ को देखने और उनके परिवार को बधाई देने के लिए उत्साहित हैं।

 बॉलीवुड में हमेशा सितारों की पर्सनल लाइफ फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। कटरीना और विक्की कौशल के इन्स्ताग्राम कैप्शन से उनकी  खुशी और फैंस के दिलों में नई उमंग और प्यार भर रही है। इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। कुल मिलाकर, यह पल न केवल कटरीना और विक्की के लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद खास और यादगार साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Post Office की मासिक बचत योजना: रोज़ ₹400 बचाकर बनाएं ₹20 लाख का सुरक्षित फंड



Scan and join

darsh news whats app qr