darsh news

Kedarnath Yatra : दो युवक की अनोखी केदारनाथ यात्रा: 1500 किमी की दूरी स्केटिंग से तय करेंगे, लोगों ने कहा-...

Kedarnath Yatra : motihari ke do yubak ki yatra, do ladka ni

Motihari News : पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में पहली बार दो युवकों ने अपने जुनून के बुते असंभव को भी संभव करने की कोशिश की है। स्केटिंग के माध्यम से मोतिहारी से केदारनाथ की यात्रा पर मोतिहारी के दो दोस्त रिशु औऱ शाहिल आज बलुआ शक्तिधाम मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना के बाद सुबह 8:00 बजे रवाना हो गए। इस दौरान इन दोनों लड़कों की हौसला ऑफजाई के लिए उनके परिवार के सभी सदस्यो के साथ सुभचिन्तक, समाजसेवी और उनके साथी मौजूद होकर उनकी यात्रा की सफलता की कामना की। साथ ही लोगों ने आर्थिक सहयोग भी किए। वहीं साथ ही दोनों युवक के मजबूत हौसले को सलाम भी किया गया। जिसके बाद दोनों युवक केदारनाथ यात्रा पर निकल गए। बताया जा रहा है कि, स्केटिंग के माध्यम से दोनों युवक 15 से 16 दिनों के अंदर बाबा केदारनाथ के दरबार पहुंचकर बाबा को जलाभिषेक करेंगे।वहीं उनकी यात्रा मोतिहारी जिला के लिए यह पहली यात्रा है। मोतिहारी से केदारनाथ की दुरी लगभग 1500 किलो मीटर को सफल बनाने के लिए सिर्फ 15 दिन का लक्ष्य रखा गया है।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr