darsh news

केन्द्रीय मंत्री पदनायक का बड़ा बयान

Kendiry mntri padnayk ka bda byan




 केंद्रीय मंत्री श्री पद नायक पटना पहुंचे 


 पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हम लोग चुनाव जीत रहे हैं और झारखंड में भी माहौल बहुत अच्छा है हम लोग महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह चुनाव जीत रहे हैं

 केंद्रीय मंत्री को प्रधानमंत्री के निर्देश पर बिहार भेजा गया है यह औरंगाबाद और बांका में जाएंगे और जो वहां पिछले जिला हैं उन जिला में वहां वह सर्वे चल रहा है उसमें वह भाग लेंगे लोगों से बातचीत करेंगे कि जिला का विकास कैसे किया जाए इसी को लेकर वह दो दिवसीय दौड़े पर पटना पहुंचे



Scan and join

darsh news whats app qr