darsh news

मकर संक्रांति से पहले बिहार में पकने लगी सियासी खिचड़ी, विजय सिन्हा से मिलने पहुंचे लालू के लाल...

Khichdi is being made.

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां मकर संक्रांति पर दही चुरा भोज से पहले अब बिहार की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात करने पहुंचे। तेज प्रताप और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के मुलाकात के बाद अब सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि इस मामले में मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने मीडिया से बात कर मुलाकात की वजह बताते हुए कहा कि राजनीतिक रिश्ते अलग हैं और व्यक्तिगत रिश्ते अलग।

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मकर संक्रांति पर आयोजित चुरा दही की भोज में आमंत्रित करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता अलग बात है और व्यक्तिगत रिश्ता अलग है। अभी हम डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को आमंत्रित करने पहुंचे हैं और आगे अन्य सभी लोगों से भी मुलाकात करेंगे और सभी को आमंत्रित करेंगे।

यह भी पढ़ें    -     राज्य के आमलोगों के लिए CM नीतीश ने कर दी बड़ी घोषणा, पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक के अधिकारियों को अब करना होगा...

बता दें कि अभी हाल ही में तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मकर संक्रांति के अवसर पर उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल की तरफ से चुरा दही का भोज आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा था कि इस भोज में राज्यपाल, सीएम नीतीश, दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्य कई नेताओं को आमंत्रित करेंगे। इस दौरान उन्होने भाई तेजस्वी के सवाल पर कहा था कि निश्चित रूप से हम उन्हें भी आमंत्रित करेंगे।

बता दें कि कथित प्रेम प्रसंग मामले के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया और बिहार विधानसभा चुनाव में भी उतरे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस बीच अभी हाल ही में एक जनवरी को तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन के अवसर पर राबड़ी आवास भी पहुंचे थे और अब उन्होंने भाजपा नेताओं को अपने भोज में आमंत्रित कर बिहार के सियासी गलियारे में बड़ा हलचल पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें    -     दिल्ली में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 32 JCB ने पूरी रात ढहाए मकान, हुई पत्थरबाजी...


Scan and join

darsh news whats app qr