darsh news

Bihar Flood : कोसी नदी के कटाव से सितली गांव पर संकट, कई घर विलीन...

Kosi nadi ke kataav se Sitli gaon par sankat, kai ghar wilee

Saharsa : खबर सहरसा जिले से हैं। जहां जिले के नवहट्टा अंचल क्षेत्र के डरहार पंचायत के सितली वार्ड नंबर 13 में कोशी नदी में कटाव से कई घर एवं लाखों की समान नदी में विलीन हो गया है। डरहार पंचायत के राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार ने जायजा लिया और पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल के साथ-साथ पंचायत में विभिन्न जगह कोशी पीड़ित से अवगत हुए। राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार का कहना है कि, कटाव पीड़ित को नवहट्टा अंचल की ओर से कर्मचारी के समक्ष कोशी कटाव पीड़ित को प्लास्टिक एवं खाने के लिए सामग्री उचित मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं इस समय कोशी नदी में जलस्तर बढ़ने को लेकर सहरसा जिले के नवहट्टा अंचल के अंचलाधिकारी मोनी बहन, अंचल नाजीर धीरज कुमार, सभी पंचायत के राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, रंधीर कुमार, लल्लू कुमार, प्रेमराज सभी कर्मचारियों बाढ़ से पूर्व आपदा को लेकर पूख्ता तैयारी करके रखें हुए हैं। वहीं हर दिन कर्मचारी का दौरा हर पंचायत में कटाव पीड़ित के बीच रहता है। 



सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr