darsh news

कुचायकोट के विधायक ने थावे वाली माता को अर्पित किए स्वर्ण आभूषण, कहा 'माता हमेशा इतनी...'

Kuchaikot MLA offered gold ornaments to Thawe Wali Mata

गोपालगंज: बीते 18 दिसंबर को प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोपालगंज के थावे मंदिर में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया और लाखों रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली। मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में दुःख का माहौल था लेकिन एक बार फिर माता को आभूषण मिल गया है। यह आभूषण दान किया है कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय तथा उनके भाई सतीश पांडेय। दोनों भाइयों ने मिल कर माता को स्वर्ण आभूषण अर्पित किया है।

सोमवार की सुबह विधायक अमरेंद्र पांडेय अपने परिवार के लोगों के साथ थावे मंदिर पहुंचे और भक्त और समर्थकों के जयकारे के बीच माता रानी को सोने का मुकुट, सोने का बार सहित श्रृंगार के लिए आभूषण अर्पित किए। इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना के बाद माता का श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि आभूषण चोरी की घटना के बाद से मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा कुछ सूनी-सूनी लग रही थी, लेकिन आज विधायक अमरेंद्र पांडेय और उनके परिवार द्वारा अर्पित किए गए स्वर्ण आभूषणों से मां का श्रृंगार होने के बाद प्रतिमा अत्यंत सुंदर और मनभावन प्रतीत हो रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि गोपालगंज जिला पुलिस प्रशासन जल्द ही चोरी गए आभूषणों को बरामद करेगी और इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करेगी।

इस विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि यह सब मां की कृपा से संभव हुआ है। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि उनका मन हमेशा यही प्रार्थना करता है “हे मां, अगर मुझे हर दिन एक करोड़ रुपये कमाने की शक्ति देना, तो उसके साथ ही डेढ़ करोड़ रुपये दान करने का भी अवसर देना। थावे मंदिर में हुए इस धार्मिक आयोजन से न केवल श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास और मजबूत हुआ, बल्कि चोरी की घटना से व्यथित भक्तों के मन को भी शांति और संतोष मिला। बता दें कि बीते 18 दिसंबर को मंदिर के पीछे के रास्ते से चोर मंदिर में घुसे और बहुमूल्य आभूषणों की चोरी कर ली। चोरी की घटना के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई।

Scan and join

darsh news whats app qr