darsh news

मुजफ्फरपुर में 15 लाख रंगदारी के लिए एलआईसी एजेंट के घर बमबारी, पुलिस का खुलासा..

LIC agent's house bombed in Muzaffarpur for extortion of 15

Muzaffarpur :- एलआईसी एजेंट के घर पर बमबारी मामले का मुजफ्फरपुर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।मामले में 15 लाख रुपया रंगदारी के लिए बमबारी की गई थी।इस मामले में तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है जबकि साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के फाकुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च की रात 10 बजे अरुण कुमार सिंह के घर पर कई  अपराधी दो बाइक से पहुंचे हुए थे,और उसके बाद बम फेक कर फरार हो गए. घटना के कुछ देर के बाद अंजान नंबर से कॉल करके कुल 15 लाख रुपया की रंगदारी मांगी गई और रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी।जिसके बाद पीड़ित एलआईसी एजेंट ने थाना में लिखित आवेदन दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में अलग अलग तकनीकी व मानवीय तरीके से मामले की छानबीन शुरू की गई,ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के क्रीम कुमार ने ही फोन कर रंगदारी मांगा था।जिसके बाद टीम गठित कर मोतिहारी जिले के छापेमारी की गई और क्रीम कुमार को गिरफ्तार किया गया।सख्ती से पूछताछ के दौरान क्रीम कुमार ने बताया कि संतोष नमक युवक ने उसको घटना को अंजाम देने के लिए बोला था।और उसके बाद संतोष को भी गिरफ्तार किया।पुलिस को बताया कि सरोज नामक युवक को उक्त मोबाइल दिया था और जिसके बाद सरोज को भी गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मो आरिफ ने उसको घटना को अंजाम देने के लिए बोला था।जिसके बाद पुलिस आरिफ को गिरफ्तार करने पहुंचीं लेकिन घर से फरार था और उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.


रिपोर्ट :- अरविंद अकेला, मुजफ्फरपुर

Scan and join

darsh news whats app qr