उत्तर प्रदेश के मजदूर की बिहार के खगड़िया में हत्या, जानें वजह..


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, March 12, 2025 at 12:26:00 PM GMT+05:30Khagaria :- बड़ी खबर खगड़िया जिले से है जहां ईंट भट्ठा मालिक द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर वहां काम करने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की इस घटना के बाद भट्ठा के अन्य मजदूर डरे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना खगड़िया जिले के गंगौर थाना इलाके के बहियार में हुई है. मृतक मजदूर शंकर लाल उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के जेरा मौरावां गांव का निवासी है. सूचना के बाद गंगौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट