Lakhisarai Double Murder : ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला शहर, बदमाशों ने मुखिया और वार्ड सदस्य को गोलियों से भूना... पुलिस ने की...

Lakhisarai : लखीसराय जिले के दियारा क्षेत्र से एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, दोनों जनप्रतिनिधि गांव में भोज में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को गंभीर अवस्था में तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अपराधियों की यह दुस्साहसिक वारदात पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। लखीसराय में बढ़ते अपराध और पुलिसिया इकबाल पर लगातार प्रश्नचिह्न लगते जा रहे हैं।
फिलहाल, घटना स्थल पर एफएसएल की टीम और पुलिस मौजूद है और साक्ष्य जुटाने का काम जारी है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी भी की जा रही है, हालांकि अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंचे एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जूटे है। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
लखीसराय से मनोज कुमार की रिपोर्ट