darsh news

बिहार में चुनावी गर्माहट के बीच लालू-तेजस्वी की बढ़ी टेंशन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में बुलाया कोर्ट, सुनाया जायेगा फैसला...

Lalu-Tejaswi tensions rise amid Bihar election heat

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के शोर के बीच अब लालू-तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को 13 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है। बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाया जायेगा। इस मामले में कोर्ट ने अपनी सुनवाई पूरी कर ली है और अब 13 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगा। लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत उनके परिवार से कई लोग आरोपी हैं और फैसले के दिन कोर्ट ने सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है। बिहार चुनाव की गर्माहट के बीच अब कोर्ट में सुनवाई पूरी होने और फैसला बिहार समेत देश की राजनीति पर बड़ा असर डाल सकता है।

यह भी पढ़ें    -   अब क्या करेंगे PK, अशोक चौधरी के मुकदमे पर आ गया बुलावा, BJP के...

बता दें कि सीबीआई के विशेष जज विशाल गोगने की कोर्ट ने दोनों पक्षों को अपनी दलील लिखित में जमा करने का आदेश दिया था। इस मामले में लालू यादव के दलील का जवाब देते हुए सीबीआई के वकील ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैसे संभव है कि जो लोग खुद गरीब हैं, उनके पास खुद के लिए पैसे नहीं हैं वह एक मुख्यमंत्री को महंगे उपहार दे रहे हैं। सीबीआई ने इस मामले में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अब कोर्ट के इस निर्देश के बाद राजद ने राजनीतिक साजिश करार दिया है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने घोटाला करने का फल।

यह भी पढ़ें    -   पिता को किडनी देने की बात झूठ है तो..., एक बार फिर रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना गुस्सा


Scan and join

darsh news whats app qr