darsh news

राबड़ी आवास के सामने जुटे लालू यादव के समर्थकों ने की जम कर नारेबाजी, इसका कर रहे हैं विरोध...

Lalu Yadav's supporters gathered in front of Rabri's residen

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब राजद समेत राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में जंग छिड़ गया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी यादव ने तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाया तो अब पार्टी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए हैं। लोगों का कहना है कि वे लोग लालू यादव के समर्थक हैं लेकिन संजय यादव को अब पार्टी में देखना नहीं चाहते हैं क्योंकि उनकी वजह से ही पार्टी की इतनी बुरी हार हुई है। सोमवार को राबड़ी आवास के सामने अचानक दर्जनों कार्यकर्ता जुटे और जम कर नारेबाजी की।

राबड़ी आवास के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विधानसभा चुनाव के दौरान संजय यादव ने टिकट बांटा नहीं है बल्कि उसने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर टिकट बेचा है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के कई सीटों पर कांग्रेस के साथ फ्रेंडली फाइट हुई और परिणाम हुआ कि महागठबंधन को इन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा इसके लिए भी संजय यादव ही जिम्मेवार हैं। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब तक संजय यादव न चाहें लोग तेजस्वी से मुलाकात भी नहीं कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें           -        RJD करेगी कोर्ट केस, भाई वीरेंद्र ने कहा मेरी सीट पर भी हुई चोरी..., प्रदेश अध्यक्ष ने...

बता दें कि पहले लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को कथित प्रेम प्रसंग की वजह से पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया और अब दो दिन पहले उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव में हार का कारण पूछने पर तेजस्वी के सामने गाली देने और चप्पल से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा कर परिवार से नाता तोड़ लिया। रोहिणी ने आरोप लगाया था कि अगर तेजस्वी के सामने कोई संजय यादव की बात करता है तो उसे किनारे कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें           -        'संजय हैं पार्टी के एसेट', समीक्षा बैठक में EVM और वोट चोरी के मुद्दों के बीच ये चुने गए विधायक दल के नेता...


Scan and join

darsh news whats app qr