darsh news

नामांकन के बाद लालू यादव ने उम्मीदवार से वापस ले लिया समर्थन, चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा...

Lalu Yadav withdrew his support after the nomination

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का कल अंतिम दिन है और महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग नहीं हो सका है। यही वजह है कि बिहार में कई सीटों पर महागठबंधन के दो पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इन्हीं सीटों में से एक है गौराबौराम सीट जहां से VIP और राजद दोनों ही दलों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। इस सीट पर एक तरफ जहां VIP प्रमुख मुकेश सहनी की पार्टी से उनके भाई संतोष सहनी ने अपना नामांकन दाखिल किया है तो दूसरी तरफ RJD की टिकट पर अफजल अली ने।

यह भी पढ़ें    -    विधानसभा चुनाव के बीच BJP को लगा बड़ा झटका, तीन बार के सांसद ने ली इस पार्टी की सदस्यता...

गौरबौराम सीट पर महागठबंधन के दो प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने की स्थिति में मतदाताओं और समर्थकों में उहापोह की स्थिति थी जिसे अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने साफ कर दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर स्पष्ट कर दिया है कि VIP प्रत्याशी संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार हैं इसलिए महागठबंधन के किसी भी अन्य प्रत्याशी के आवेदन पर विचार नहीं किया जाये। लालू यादव ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में लिखा है कि महागठबंधन ने VIP पार्टी को इस सीट पर उम्मीदवार उतारने की सहमति दी है। पार्टी ने राजद के चुनाव चिह्न लालटेन पर उक्त सीट पर कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया है। इसलिए महागठबंधन की तरफ से जिस उम्मीदवार को अधिकृत नहीं किया गया उसके आवेदन पर विचार नहीं किया जाये।

यह भी पढ़ें    -    नालंदा में कुल 23 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, इस नेता ने कह दिया 'करेंगे शिकायत..'


Scan and join

darsh news whats app qr