सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए तेज प्रताप ने इशारों में ही तेजस्वी पर साधा बड़ा निशाना, कहा 'हार के बाद...'
पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कथित प्रेम प्रसंग में पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद से अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन कर विधानसभा चुनाव में उतरे और अब उन्होंने अपनी पार्टी के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। शुक्रवार को राजधानी पटना में स्थित अपने सरकारी आवास से सदस्यता अभियान की शुरुआत की। सबसे पहले उन्होंने खुद पार्टी की सदस्यता ली और अन्य सदस्यों को भी सदस्यता दिलाई।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव में हार के बाद कई पार्टियां हैं जो निष्क्रिय हो गई हैं लेकिन हमलोग अपना काम जारी रखे हैं और लगातार अपने आप को मजबूत करने में लगे हैं। हम हमेशा ही लोगों के बीच रहेंगे और उनके लिए आवाज उठाते रहेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि आज हमने पटना से अपनी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है और अब यह अभियान हर जिले में चलाई जाएगी। हम चाहेंगे कि हमारी पार्टी से अधिक से अधिक लोग जुटें और एक सकारात्मक राजनीति करे।
यह भी पढ़ें - अगले 5 वर्षों में बिहार टॉप 10 राज्यों में होगा शामिल, JDU कार्यकारी अध्यक्ष ने विपक्ष पर तो...
तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी तो यह हमारी शुरुआत है। पहले हमलोग बिहार में पार्टी को मजबूत करेंगे और फिर अन्य राज्यों में भी पार्टी को मजबूत किया जायेगा। बहुत जल्द ही हमलोग ऑनलाइन सदस्यता की भी शुरुआत करेंगे। हमलोग लगातार काम कर रहे हैं और दूसरी पार्टियों के लोग भी हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं। जो लोग भी हमारे विचारों के साथ जुड़ना चाहेंगे हम उनका स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़ें - भूमि विवादों के निपटारा को लेकर गंभीर हैं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, इस अभियान में तय कर दिया..