darsh news

लेखा नगर में जलजमाव से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, दानापुर-खगौल रोड पर घंटों जाम मंत्री का काफिला रोका...

Lekha Nagar mein jaljamaav se pareshaan logon ka foota gussa

Patna : स्वतंत्रता दिवस के दिन दानापुर के लेखा नगर में महीनों से जारी जलजमाव की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष सड़क पर उतर आए और दानापुर-खगौल मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोड से ऊँचा नाला बना देने के कारण पानी निकासी का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे पूरे मोहल्ले में गंदा पानी भरा रहता है। स्थिति इतनी खराब है कि सैकड़ों स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

आक्रोशित भीड़ ने मौके से गुजर रहे पंचायती राज मंत्री के काफिले को भी करीब आधे घंटे तक रोक दिया और जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुँचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। इस दौरान विधान परिषद की सदस्य  अनामिका सिंह भी पहुँचीं और पीड़ितों की समस्याएं सुनीं।

बरसात के मौसम में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से लेखा नगर हर साल जलजमाव की मार झेलता है, लेकिन इस बार लोगों का सब्र जवाब दे गया।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr