darsh news

सुपौल में शराब माफिया का तांडव: छापेमारी टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी जख्मी

Liquor mafia rampage in Supaul: Raiding team attacked, four

सुपौल: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत नरहा टोला में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों और उनके समर्थकों ने देर शाम हमला कर दिया। इस हमले में सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज पुलिस को नरहा टोला में अवैध शराब बनने और उसके भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने देर शाम छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित देशी शराब जब्त कर उसे नष्ट करना शुरू किया। इसी बीच शराब तस्कर और उनके समर्थक उग्र होकर पुलिस टीम पर टूट पड़े। भीड़ ने पुलिस कर्मियों को घेरकर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़े: डॉक्टर ने ही की डॉक्टर को किडनैप करने की कोशिश

हमले में सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार, थाने के मुंशी जिलानी टेलर, पीटीसी ओमप्रकाश पांडेय और होमगार्ड जवान बाबूनन्द यादव घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक चारों पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: धुरंधर ने अवतार 3 की ओपनिंग पर लगाई ब्रेक, बॉक्स ऑफिस टक्कर जारी

सूत्रों के अनुसार आत्मरक्षा में पुलिस ने दो से तीन राउंड फायरिंग भी की, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर हमला गंभीर अपराध है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि चार पुलिसकर्मी उपचार के लिए लाए गए थे। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है जबकि एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

 सुपौल से अमरेश कुमार  की रिपोर्ट। 

Scan and join

darsh news whats app qr