darsh news

नीतीश कुमार दीर्घायु हों, सरकार गठन के बाद RJD ने BJP पर किया जबरदस्त हमला, कहा...

Long live Nitish Kumar

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य कई नेताओं ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी। इस बीच राजद ने ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद एक छोटा सा शिलान्यास या उद्घाटन नहीं होता है लेकिन सरकार लगातार महिलाओं के खाते में रूपये भेजती रही और चुनाव आयोग ने चुप्पी साधे रखा।

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हालांकि भाजपा के लोग महिलाओं के आंचल को कलंकित न करें, उस दस हजार रूपये का भी कोई असर नहीं पड़ा और अधिकतर वोट हमारे पक्ष में पड़े लेकिन भाजपा के लोगों ने सत्ता के बल पर मशीनरी मैनेजमेंट के बल पर जीता है। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर EVM में 20 से 25 हजार वोट पहले से दर्ज थे और यही वजह है कि सभी जगहों पर एक ही तरह से उन्होंने लीड किया। मुझे 76 वोट आया था उस वक्त मैं 16 हजार वोटों से जीता था लेकिन इस बार 80 हजार वोट लाने के बाद भी 20 हजार वोट से हार गया। आखिर इतने वोट आये कहाँ से।

यह भी पढ़ें     -      नीतीश तो बन गए CM लेकिन उनके विधायक की मुश्किल नहीं हुई कम, बाहुबली अनंत सिंह...

शक्ति सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने के मामले में कहा कि चाहे जैसे भी हो सरकार तो गठित हुई है। हम नीतीश कुमार जी को बधाई देते हैं और चाहेंगे कि वे दीर्घायु और कालावधि तक बने रहें। सिर्फ बजट तक वे मुख्यमंत्री न रहें। हम उनके स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। अभी हम सरकार के क्रियाकलापों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हमलोग पूरी जांच कर रहे हैं और फिर सारे आप्शन हमारे लिए खुले हुए हैं। 

शक्ति सिंह यादव ने तेजस्वी यादव के सामने नहीं आने के सवाल पर कहा कि आज सरकार का गठन हो गया है अब तेजस्वी यादव भी बाहर आयेंगे और सबके सवालों का जवाब भी देंगे। यह पार्टी सबकी है, हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं लेकिन इस पार्टी में सबकी मेहनत लगी है। हमें कोई हलके में न लें।

यह भी पढ़ें     -      नीतीश मंत्रिमंडल में रखा गया है सभी जाति के नेताओं का खास ख्याल, इस जाति के सबसे अधिक नेता बने हैं मंत्री...


Scan and join

darsh news whats app qr