बांका का प्रेमी, कटिहार की प्रेमिका और भागलपुर में रचाई शादी..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, May 13, 2025 at 07:34:00 AM GMT+05:30Bhagalpur:- प्रेमी-प्रेमिका ने एक बार फिर से सामाजिक बंदिशों को पीछे छोड़ते हुए नए जीवन की शुरुआत की है. भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर के ठीक सामने उस वक्त सभी की नजरें ठहर गईं जब बांका के रजौन थाना के निवासी उदय कुमार और कटिहार जिला की प्रियंका कुमारी ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाया दोनों पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन पारिवारिक विरोध के चलते शादी में रुकावटें आ रही थीं आखिरकार दोनों ने अपने परिवार वालों को मना लिया और कोर्ट परिसर में एक पंडित की उपस्थिति में सात फेरे लिए
इस विवाह को सम्पन्न कराने में अहम भूमिका अधिवक्ता मोना गुप्ता ने निभाई, वहीं विवाह को देखने के लिए कई वकील और स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे.उदय और प्रियंका ने इस मौके पर बताया कि वे बेहद खुश हैं और इस दिन को जीवन भर याद रखेंगे यह शादी न केवल उनके प्रेम की जीत है, बल्कि उन तमाम लोगों के लिए एक मिसाल भी है जो सच्चे रिश्ते में बंधना चाहते हैं
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट