darsh news

सांसद पप्पू यादव ने PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा,जानें वजह..

MP Pappu Yadav demanded resignation from PM Modi and Home Mi

Patna :- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी समेत कुल 28 लोगों की जान गई है, इस हमले को लेकर पूरा देश एक स्वर में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है, वहीं इस आतंकवादी घटना को लेकर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के साथ ही देश की खुफिया एजेंसी और मोदी सरकार पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने घटना की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग की है.


 पूर्णिया में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 11 साल के कार्यकाल में 46 आतंकी हमले हुए हैं, और और मोदी के समर्थक 56 इंच के सीना का प्रचार करने में लगे रहते हैं. अमरनाथ यात्रा की तैयारी चल रही है इसको लेकर इंटेलिजेंस की सारी एजेंसियां लगी हुई है लेकिन इतने बड़े आतंकी घटना की सूचना इन एजेंसी को नहीं मिल पाई. नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को 1 मिनट भी अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है उनको तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

 पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी 24 घंटा सिर्फ चुनावी बात करने में मशहूल रहती है. पीएम मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर सभी केंद्रीय मंत्री, पार्टी के नेता और प्रशासन भीड़ जुटाने के लिए  लगा हुआ है, पर देश के असल मुद्दे को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है. कभी चीन हमला कर देता है तो कभी बांग्लादेश हमारा रास्ता बंद कर देता है कभी पाकिस्तान आंख दिखाता है तो कभी आतंकी हमारे देश में घुसकर हमारे निहत्थे लोगों को मारते हैं. हिंदू राजनीति करने वाले मोदी सरकार के 12 साल के बाद भी आज देश भर में हिंदू खतरे में है.

Scan and join

darsh news whats app qr