मधुबनी SP की बड़ी कार्रवाई : थानेदार से लेकर चौकीदार तक को एक साथ हटा दिया..


Edited By : Arun Chourasia
Monday, February 03, 2025 at 05:07:00 PM GMT+05:30Madhubani :- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले पर मधुबनी के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है, शिकायत के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार के साथ ही दरोगा सिपाही और चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रशिक्षु डीएसपी सह बेनीपट्टी के थानेदार गौरव गुप्ता को हटा दिया है जबकि ASI मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत कुमार सिपाही विक्रम कुमार चौकीदार सुरदीप मंडल और सुरेश पासवान को निलंबित कर दिया है. एसपी के इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्रवाई बेनीपट्टी थाना के कटिया गांव निवासी मोहम्मद फिरोज के आवेदन पर की गई है.
मोहम्मद फिरोज ने इसकी कार्यालय में आवेदन देखकर आरोप लगाया था कि 30 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान बेनीपट्टी के पुलिस कर्मियों ने उन्हें बुरी तरह से मारपीट की. शिकायत के बाद एसपी ने मुख्यालय डीएसपी से पूरे मामले की जांच कार्रवाई और मामला सही पाए जाने के बाद यह बड़ा एक्शन लिया है.