darsh news

Bihar Land News : महिला ने अपने पति की जमकर की पिटाई, महिला ने पति और बहू के साथ...

Mahila ne apne pati ki jamkar ki pitaai, mahila ne pati aur

Jehanabad : जहानाबाद में एक महिला ने अपने पति की सरेआम पिटाई कर दी। यह घटना जहानाबाद डीएम कार्यालय परिसर की है। जहां सोमवार को उस समय अफरा-तफरी कायम हो गया, जब जमीनी विवाद को सुलझाने आए एक परिवार ने आपस में ही मारपीट शुरू कर दिया। बताया जाता है कि, नगर थाना क्षेत्र के टेनी बिगहा गांव की एक महिला जमीनी विवाद से जुड़े मामले को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान शर्मिला देवी पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी।

 वहीं इस दौरान कार्यालय के कर्मचारी तमाशबीन बने रहे। जहां काफ़ी देर तक यह तमाशा होता रहा और कुछ लोग अपने मोबाईल से इसका वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो अब काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के टेनी बिगहा गांव का एक परिवार जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए डीएम कार्यालय के भू अर्जन विभाग पहुंचा था। जिसमें महिला, उसका पति, बेटा और बहू शामिल थे। महिला का आरोप है कि, उसका पति धीरे-धीरे सारी जमीन एक बेटे और उसकी बहू के नाम लिख रहा है। जबकि, दूसरे बेटे को कुछ नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और कार्यालय परिसर में ही महिला ने अपने पति की पिटाई शुरू कर दी।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/bihar-flood-kosi-nadi-mein-jalstar-badhne-se-kosi-nadi-ke-tatbandh-par-tez-hua-kataav-kai-gharo-par-khatra-807863

Scan and join

darsh news whats app qr