विपक्ष की बातों को बहुत ध्यान से सुन रही थी मैथिली, तेजस्वी की अनुपस्थिति पर कहा....
पटना: बिहार विधानसभा में पहली बार चुन कर आई बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर भी पहले सत्र में हिस्सा ले रही हैं। गुरुवार को सत्र के चौथे दिन सदन काफी हंगामेदार रहा और विधान परिषद में विपक्ष के सभी नेताओं ने वाक आउट कर दिया। मामले में दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए अलीनगर से विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है और मैं बहुत ही ध्यान से वाद विवाद के सेशन को सुन भी रही थी।
यह भी पढ़ें - सरकार दादागिरी के साथ फैला रही है दहशत, RJD नेता आलोक मेहता ने तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर कहा...
इस दौरान विपक्ष के नहीं बोलने दिए जाने के आरोप पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन लोगों को बोलने के लिए काफी समय दिया गया था और मैंने काफी ध्यान से उनकी बातें सुनी है। वहीं मैथिली ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अनुपस्थित रहने के सवाल पर कहा कि उन्हें रहना चाहिए था। बता दें कि मैथिली ठाकुर पहली बार BJP की टिकट पर विधायक चुनी गई हैं।
यह भी पढ़ें - नीतीश के नरेंद्र बने दूसरी बार विधानसभा उपाध्यक्ष, सीएम ने दी जिम्मेवारी तो सर्वसम्मति से चुने गए...