darsh news

अवैध खनन के विरुद्ध राजधानी में बड़ी कार्रवाई, खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में...

Major action against illegal mining in the capital

पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद बालू और जमीन माफियाओं के विरुद्ध सरकार पूरी सख्ती के मूड में नजर आ रही है। सरकार किसी भी तरह से माफियाओं के खिलाफ नरमी बरतने के लिए तैयार नहीं है। विभाग और सरकार के आदेश के अनुसार राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लोड 28 ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस सभी  ट्रैक्टर और उसके मालिक के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें      -       खनन विभाग नहीं है माफियाओं को बख्शने के मूड में, मंत्री विजय सिन्हा ने कहा दो टूक...

मामले में दीघा एवं राजीवनगर के एएसपी लॉ एंड आर्डर-2 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि मंगलवार अहले सुबह करीब 2 बजे के आसपास दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन मोड़ के पास छापेमारी की गई। राजीव नगर एएसपी, सदर एसडीएम, और खनन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने अवैध बालू लदे 28 ट्रैक्टर जब्त किये गए। मामले में खनन विभाग के अधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें      -       बिहार के विकास मॉडल का देश में नहीं है कोई जोड़ा, मंत्री श्रवण कुमार ने निशांत कुमार पर लेकर कह दी बड़ी बात...


Scan and join

darsh news whats app qr