सुपौल NH-27 पर बड़ा खुलासा: बोलेरो में 451 किलो गांजा बरामद
सुपौल पुलिस ने नारकोटिक्स तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राघोपुर थाना क्षेत्र में 451 किलो गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह घटना सिमराही बाजार के NH-27 पर हुई, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भीमपुर की ओर से एक उजले रंग की बोलेरो गाड़ी में आपत्तिजनक सामान ले जाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें; शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी का गला दबाया और हो गई .....
सुपौल SP सरथ आर.एस. ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक बोलेरो तेज गति से आती दिखाई दी। पुलिस के रुकने के इशारे पर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने वाहन को घेरकर रोक लिया। तलाशी के दौरान बोलेरो में 13 प्लास्टिक के बोरे पाए गए, जिनमें कुल 451 किलोग्राम गांजा था।
यह भी पढ़ें; 40 दिन बाद बिहार की सियासत में तेजस्वी की एंट्री, दिया 100 दिनों का अल्टीमेटम
इस कार्रवाई में गिरफ्तार तस्करों की पहचान अररिया जिले के मो. आजिर आलम और आलम खाँ के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों तस्करों और गाड़ी को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। SP सरथ आर.एस. ने बताया कि गांजा किस मार्ग से आ रहा था और इसका गंतव्य कहां था, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। सुपौल पुलिस की यह सफलता न केवल क्षेत्र में नारकोटिक्स तस्करी पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होगी, बल्कि समाज में नारकोटिक्स के खिलाफ संदेश भी पहुंचाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।