लूट के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार आरोपी ने खोले रहस्य
गया: गया जिले के सिंधु गढ़ थाना क्षेत्र में हुई लूट की सनसनीखेज घटना का गया पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गोरेलाल कुमार (मोहनपुर थाना क्षेत्र, मलिक चक्का गांव) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पिता स्वर्गीय रोशन यादव हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में पीड़ित की गाड़ी रोककर उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया और मारपीट की। इसके बाद नकद रुपये, मोबाइल, मोटरसाइकिल और महत्वपूर्ण कागजात छीन लिए गए। पीड़ित ने सिंधु गढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन ने दिलाया स्वर्ण, 14 साल की मेहनत रंग लाई !
घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। तकनीकी अनुसंधान, गुप्त सूचना और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर टीम ने लगातार छापेमारी की। जांच में गोरेलाल कुमार को मुख्य अभियुक्त के रूप में चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने लूट की घटना में अपना शामिल होना स्वीकारा है। पुलिस ने उसके पास से कई अहम सुराग बरामद किए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं। गया पुलिस ने कहा है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और आम जनता की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
यह भी पढ़ें: पार्टी में जाने की बात कह निकला किसान, अगले दिन जंगल में मिला सिर कटा शव