darsh news

धर्मनाथ धनी मंदिर में दुर्गा माता के लाखो के गहने हुए चोरी

Major theft at Dharamnath Dhani temple; Durga Mata's gold cr

छपरा: छपरा शहर में बुधवार की सुबह  श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, जब शहर के प्रसिद्ध धर्मनाथ धनी मंदिर से लाखों की चोरी की घटना की जानकारी सामने आई। कड़ाके की ठंड में घटी इस वारदात ने पूरे शहर को दंग कर दिया है। रात के अंधेरे में मंदिर परिसर में घुसे चोरों ने मां दुर्गा के सोने के मुकुट, हार, दान पेटी और अन्य आभूषणों को निशाना बनाया। मंदिर के भीतर से गायब सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

दरअसल, घटना का खुलासा तब हुआ, जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे और रोज की तरह सुबह की आरती की तैयारी के लिए गर्भगृह में दाखिल हुए। वहां टूटे ताले और बिखरे आभूषणों के डिब्बों ने चोरी की पूरी कहानी बयां कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सूचना पर भगवान बाजार थाने की टीम, फॉरेंसिक यूनिट और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए मंदिर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर परिसर को सील करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इस वारदात के बाद लोगों में भारी रोष है। लोगों ने सारण पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़े इस मंदिर में चोरी होना बेहद चिंताजनक है।

यह भी पढ़े : छपरा के प्रसिद्ध डॉक्टर के अपहरण की कोशिश नाकाम

सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरी को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। हालांकि कुल क्षति का आकलन अभी जारी है। सूत्रों के अनुसार चोर लगभग 50 लाख रुपये मूल्य का सोने का हार और अन्य आभूषणों के साथ दान पेटी में रखी नगद राशि भी ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे और आस्था की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़े : बिहार में सरकारी शिक्षकों की प्रमाण पत्र जांच, फर्जी पाए जाने पर नौकरी जाएगी

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr