24 से 28 दिसंबर तक ट्रैफिक में बड़ा बदलाव! जानें कहाँ रुकेंगे वाहन, कौन-सा रास्ता रहेगा बंद ?
पटना: प्रकाश पर्व-2025 के अवसर पर पटना में विशाल धार्मिक आयोजन होने वाला है। गुरुगोविन्द सिंह के 359वें प्रकाशोत्सव को लेकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब में दीवान, नगर कीर्तन और लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए पटना सिटी क्षेत्र में 24 से 28 दिसंबर तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। पुलिस अधीक्षक, यातायात कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रमुख मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक, पार्किंग स्थल, वैकल्पिक रूट और सुरक्षा व्यवस्था तय की गई है।
25 दिसंबर की सुबह 4 बजे से बड़ी प्रभात फेरी तख्त साहिब से निकलकर चमडोरिया, हाजीगंज, मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन, चौक शिकारपुर, मंगल तालाब, नई सड़क, शहीद चौक, सब्जी बाजार होते हुए सुबह 8:30 बजे तख्त साहिब लौटकर समाप्त होगी। 25 से 27 दिसंबर तक मुख्य दीवान/कीर्तन दरबार तख्त साहिब परिसर में होगा। वहीं 26 दिसंबर को दीवान गुरुद्वारा गायघाट में सजेगा और दोपहर 1 बजे नगर कीर्तन प्रारंभ होकर अशोक राजपथ मार्ग से गुजरते हुए रात 8 बजे तक तख्त साहिब पहुंचेगा। 24 दिसंबर मध्यरात्रि से 28 दिसंबर मध्यरात्रि तक भवन निर्माण सामग्री ढोने वाले भारी वाहन पटना सिटी में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन न्यू बाईपास होकर चलेंगे। बाजार समिति क्षेत्र में आवश्यक मालवाहक वाहन केवल रात 2 से सुबह 4 बजे तक चल सकेंगे।
यह भी पढ़े: अरावली विवाद: नए फैसले पर विकास बनाम पर्यावरण की टकराहट
ऑटो/छोटे वाहन 25 दिसंबर सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक गायघाट से पूरब दरवाजा मार्ग पर नहीं चलेंगे। इनके लिए डंका ईमली–नवाब बहादुर रोड–सुदर्शन पथ–अगमकुंआ ROB रूट तय किया गया है। 26 दिसंबर को नगर कीर्तन दिवस पर सुबह 4 बजे से मध्यरात्रि तक गायघाट से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। तीन प्रमुख पार्किंग स्थल—दीदारगंज बाजार समिति, मंगल तालाब और कंगनघाट तय किए गए हैं। इमरजेंसी रूट भी तय है—कंगनघाट से जेपी गंगा पथ होते हुए PMCH और गायघाट से डंका ईमली होकर NMCH पहुंचा जा सकेगा। साथ ही पालीवार ट्रैफिक पुलिस प्रतिनियुक्ति और सभी प्रमुख स्थलों पर अफसरों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं से विशेष अनुरोध है की बच्चों/बुजुर्गों की जेब में मोबाइल नंबर/पता कागज़ में लिखकर डाले ।
यह भी पढ़े:दरभंगा में ठंड का कहर, महिला बेहोश, स्थानीय लोगों ने दिखाई इंसानियत