निगरानी टीम ने महिला सुपरवाइज़र को नोटों सहित दबोचा
पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में निगरानी विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केसरिया बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एलएस अंबालिका कुमारी को 15 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, निगरानी विभाग को अंबालिका कुमारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि वह विभागीय कार्यों के लिए लाभार्थियों और कर्मियों से पैसे की मांग करती है। शिकायत मिलने के बाद निगरानी टीम ने पूरे मामले की प्रारंभिक जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई। निगरानी टीम निर्धारित समय पर केसरिया पहुंची और घूस लेने की स्थिति पर निगरानी रखी। जैसे ही महिला सुपरवाइजर ने शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये प्राप्त किए, टीम ने तुरंत उसके घर पर धावा बोल दिया। इसके बाद एलएस को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़े: मंदार रोपवे पर रेस्क्यू मॉक ड्रिल आयोजित
गिरफ्तार होने के बाद निगरानी विभाग की टीम अंबालिका कुमारी को अपने साथ ले गई। उसे जल्द ही निगरानी विभाग की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। निगरानी की इस कार्रवाई के बाद मोतिहारी और जिले के अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है। सरकारी कार्यालयों में दहशत का माहौल है, जबकि लोग विभाग की इस सख्ती की सराहना कर रहे हैं। निगरानी ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि विभाग भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। किसी भी कर्मचारी द्वारा घूस लेने की शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह गिरफ्तारी जिले में एक बड़ा संदेश है कि पद चाहे जो हो, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े: आरा में खौफनाक वारदात! प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने ली बाप की जान!