darsh news

एयरपोर्ट पर मलाइका का लुक चर्चे में, डेनिम जंपसूट में दिखीं बेहद स्मार्ट

Malaika's look in discussion at the airport, she looked very

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस के लिए अक्सर सुर्खियों छाई रहती हैं. खासकर उनका हर बार एयरपोर्ट पर कुछ हटकर लुक सामने आता है. इसी क्रम में इस बार भी मलाइका का लुक सिंपल और कैजुअल था. मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर ऑल डेनिम लुक में नजर आईं हैं. उन्होंने डेनिम जंपसूट पहना था. जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रही हैं.
इसके साथ ही मलाइका ने अपने इस लुक को कैप और व्हाइट स्नीकर से कंप्लीट किया है. साथ में ब्लैक कलर का बैग कैरी की हुई नजर आईं. मलाइका का ये लुक खूब वायरल हो रहा है.उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिया. उनकी इन फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत खूबसूरत. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, मैम आप हर आउटफिट में छा जाती हैं.

मलाइका की इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. इन फोटोज पर लोग ढेर सारे हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे थे. इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो, मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर में नजर आ रही हैं. शो में कंटेस्टेंट क जज करने के साथ कई बार मलाइका अपने डांस का जलवा फैंस को दिखाती नजर आती हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr