darsh news

गणतंत्र दिवस के मौके पर माले ने निकाला तिरंगा मार्च

Male on kendra sarkar

गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाकपा-माले ने आज पूरे बिहार में व्यापक स्तर पर तिरंगा मार्च का आयोजन किया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता शामिल हुई। सभी स्थानों पर संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया। यह कार्यक्रम पिछले दो महीनों से चलाए जा रहे संविधान बचाओ अभियान का हिस्सा था, जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट लगाए गए। इस अभियान का उद्देश्य संविधान की मूल भावना को बचाने के लिए जन जागरूकता फैलाना और लोकतंत्र व सामाजिक न्याय की रक्षा करना है।दरभंगा में भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, विधान पार्षद शशि यादव, आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, इंसाफ मंच के नेयाज अहमद और आइसा के नेता प्रसनजीत ने तिरंगा मार्च का नेतृत्व किया।

  इस अवसर पर दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज का दिन संविधान, आजादी, स्वतंत्रता, समानता, भाईचारे और समाजवादी मूल्यों की रक्षा के लिए संकल्प लेने का दिन है। वर्तमान सरकार संविधान की प्रस्तावना से पंथनिरपेक्षता और समाजवादी मूल्यों को हटाने का प्रयास कर रही है। मोदी सरकार हर दिन संविधान का एक पन्ना फाड़ दे रही है। इन हमलों का मुकाबला करने के लिए युवाओं को आगे आकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करनी होगी।

   राजधानी पटना में पार्टी के राज्य सचिव का. कुणाल और वरिष्ठ नेता का. केडी यादव ने क्रमशः राज्य व विधायक दल कार्यालय में झंडोतोलन किया। लगभग सभी कार्यालयों और विधायक आवासों में यह कार्यक्रम हुआ और संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया। 



Scan and join

darsh news whats app qr