darsh news

ममता बनर्जी के पेन ड्राइव में है अमित शाह के विरुद्ध सबूत, कहा 'मुझ पर ज्यादा दबाव मत बनाओ नहीं तो देश रह जायेगा हैरान...'

Mamata Banerjee's pen drive contains evidence against Amit S

कोलकाता: बिहार चुनाव के बाद अब पश्चिम बंगाल में चुनाव की कवायद तेज हो गई है और साथ ही तेज हो गया है आरोप प्रत्यारोप का दौर। बीते दिन कोयला घोटाला से संबंधित एक मामले में ED की टीम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की जिसके बाद अब सीएम और उनकी पार्टी सड़कों पर उतर गई है। शुक्रवार को ED की छापेमारी के विरुद्ध मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जम कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से उनके चुनावी डाटा की चोरी करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह को एक चेतावनी भी दी और कहा कि अगर उनपर और उनकी सरकार पर चुनाव से पहले अधिक दबाव डाला गया तो वह कोयला घोटाले में गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने से संबंधित पेन ड्राइव को सार्वजनिक कर देंगी।

यह भी पढ़ें     -      कोलकाता में ED की बड़ी कार्रवाई, I-PAC पर छापेमारी को ममता बनर्जी ने बताया 'चुनावी दस्तावेजों की चोरी'

रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास एक पेन ड्राइव है जिसमें कथित कोयला घोटाले में गृह मंत्री अमित शाह की संलिप्तता से जुड़े सबूत हैं। उन्होंने कहा कि मैं जिस पद पर हूं उसकी गरिमा की वजह से चुप हूं, मुझ पर ज्यादा दबाव मत डालो नहीं तो मैं सब कुछ बता दूंगी। मेरे पास जो पेन ड्राइव है वह जारी करुँगी तो पूरा देश हैरान रह जायेगा। दिल्ली में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को घोटाले की राशि मिली है और जरूरत पड़ी तो मैं सबके सामने सबूत भी पेश कर दूंगी।

बता दें कि गुरुवार को ममता बनर्जी के चुनावी अभियान में करीबी प्रतीक जैन के आवास और उनसे जुड़े IPAC के मुख्य कार्यालय पर ED ने छापेमारी की थी। छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद मौके पर TMC के कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दोनों जगह पर पहुंची थी और उन्होंने केंद्र सरकार पर एजेंसी के बहाने उनके चुनावी रणनीतियों की चोरी करने का आरोप लगाया था। अब शुक्रवार को उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली निकाली और इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के विरूद्ध घोटाले में संलिप्त होने की सबूत होने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें     -      बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इधर से उधर किये गए 81 IPS और BPS...


Scan and join

darsh news whats app qr